3 मई तक का जानिए अपना राशिफल?

27 अप्रैल से 3 मई क्या कहते हैं आपके सितारे, सफलता के टोटके?

धनु राशि - रविवार का दिन पारिवारिक एवं मानसिक अशांति, खर्च की अधिकता, संबंध में तनाव, इस दिन सभी कार्य/निर्णय में सतर्कता हितकर रहेगी. सोमवार से बुधवार तक थोड़ी राहत, नए संबंध-नए संपर्क में वृद्धि, लाभकारी यात्रा, महत्वपूर्ण कार्यों में आधी-अधूरी सफलता, संबंधी या मित्र का आगमन, वृहस्पति-शुक्रवार का दिन विवादपूर्ण सफलता, लेनदारी-देनदारी संबंधी कार्यों में राहत मिलेगी. विरोधी के मुकाबले आप ज्यादा प्रभावी होंगे. शनिवार का दिन मनोरंजक स्थल या आउटींग पर जायेंगे, किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है.

 
 
Don't Miss